Indian tennis player Sumit Nagal's journey in the Tokyo Olympics has come to an end after losing to Russian player Daniil Medvedev. Medvedev defeated Sumit badly in the Men's Singles match between Sumit and Medvedev on Monday. Sumit was the only third player after 25 years to win in Men's Singles. But now with their defeat, India's dream of a medal in tennis has also ended. In this match, Medvedev defeated Sumit 2-6, 1-6 and knocked him out of this race.
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का रुसी खिलाड़ी डेनियल मेडवेडेव से हार कर टोक्यो ओलिंपिक में सफर ख़त्म हो गया है। सोमवार को सुमित और मेदवेदेव के बीच हुए Mens Singales के मुकाबले में मेदवेदेव ने सुमित को बुरी तरह हराया है। सुमित 25 साल बाद ऐसे तीसरे खिलाड़ी थे जो Mens Singales में जीते थे। मगर अब उनकी हार के साथ ही भारत का टेनिस में मेडल का सपना भी ख़तम हो गया है। इस मैच में मेदवेदेव ने सुमित को 2-6, 1-6 से हरा कर उन्हें इस रेस से बाहर कर दिया है।
#SumitNagal #TokyoOlympics #TokyoOlympiclivematch